करनाल – अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर टीचरों और लैब सहायकों कि आज पुलिस के साथ झडप हो गई। अपनी मांगों को लेकर बार बार सड़कों पर उतर रहे इन टीचरों का कहना है कि ये लोग पिछले लगभग चार साल से अपनी सेवाएँ सरकारी स्कूलों में दे रहे हैं लेकिन सरकार अपनी तानाशाही दिखाते हुए जब मन करता है इन्हें नौकरी से रिलीव कर देती है और धरने प्रदर्शनों के बाद फिर से इन्हें नौकरी पर रख लिया जाता है। फिलाहल इन टीचरों ने सरकार के सामने ये मांग रखी है कि सरकार जब तक इनकी मांगों का स्थाई समाधान नहीं निकालेगी तब तक इन टीचरों का धरना इसी प्रकार जारी रहेगा।