Saturday , 5 April 2025

हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नकली दवाओं की फैक्ट्री पर की रेड !

हरियाणा डेस्क:-पलवल, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पूरी तरह से सजग है। नशा तस्करों पर लगाम कसने में टीम पूरी तरह से कामयाब होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पलवल की ख्याली कॉलोनी में चल रही नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बनाने का कच्चा माल, खाली बोतलें और लेवल बरामद किए।हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट के फरीदाबाद व पलवल के प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने कहा कि काफी दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि पलवल की ख्याली कॉलोनी में स्थित एक मकान में कुछ लोग नकली दवाइयां बनाने की फैक्ट्री अवैध रूप से चला रहे हैं। जिनके पास कोई परमिशन भी नहीं है।

सूचना के आधार पर टीम गठित करके मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान उनके साथ पलवल और फरीदाबाद ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर भी मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 3 हजार 87 विंग्स कंपनी के लेबल की नकली दवाइयां, 750 लेबल, छह हजार खाली बोतले, 2 हजार ढ़क्कन, भारी मात्रा में कच्चा माल और दो मशीनें बरामद की। फैक्टरी पर मौजूद पिनगवां निवासी पंकज सिंगला औए राजेश जैन से जब टीम ने फैक्ट्री के कागजात पेश करने को कहा। तो वह किसी तरह के कागजात भी पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद टीम ने दोनों व्यक्तियों को अपनी हिरासत में ले लिया। सतपाल सिंह की माने तो पिछले कई महीनों से यह फैक्ट्री यहां पर अवैध रूप से चल रही थी।

जिसमें बिना किसी पैमाने के नकली दवा ( कोरेक्स ) नशीला कफ सिरप बनाने का कार्य किया जा रहा था। जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक है। इस दवाई का प्रयोग नशे के लिए भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से इस बारे में भी पूछताछ की जाएगी कि इन नकली दवाई की सप्लाई वह कहां – कहां करते थे और कब से इस कार्य को वह अंजाम दे रहे हैं और उनके अलावा इस कार्य में उनके साथ कौन-कौन शामिल है।

उन्होंने कहा कि श्रीकांत जाधव आईपीएस अतिरिक्त महानिदेशक हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में 12 टीमें काम कर रही हैं। जो कि लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर उनके आसपास कोई नशा बेचने का कार्य करता है। तो वह इसकी सूचना उनकी टीम को या टोल फ्री नंबर पर दें। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा टीम का मुख्य उद्देश्य यही है कि हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जाए।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *