हरियाणा डेस्क:- रेवाड़ी शहर में नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की। सुबह ब्रास मार्केट में अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने के साथ कई चालान किए। इसके बाद टीम रेलवे रोड पर अवैध रूप से बनी 6 दुकानों को तोड़ने पहुंची। यहां 4 दुकानों पर कोर्ट का स्टे होने की वजह से उन पर कार्रवाई नहीं हो सकी, जबकि 2 दुकानों को तोड़ दिया गया। नगर परिषद की ओर से बुलडोजर कार्रवाई के दौरान दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई । लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानदारों की एक न चली। नगर परिषद की ओर से छह में से दो दुकानों पर ही बुलडोजर चल पाया सिर्फ दुकानों पर कोर्ट का स्टे होने के चलते कानूनी राय लेने की बात कही गई। अवैध दुकानों को तोड़ते समय कुछ स्थानीय विपक्ष के नेता भी पहुंचे और कारवाई रुकवाने की बात कही गई।
DMC सुमिता ढाका लगातार शहर का दौरा कर व्यापारियों की समस्या जानने के साथ-साथ शहर को सुंदर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी के तहत वह सुबह ब्रास मार्केट का दौरा करने पहुंची थी। यहां व्यापारियों ने उन्हें बताया कि खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कुछ लोगों की तरफ से अवैध पार्किंग बनाई गई है। इसी के साथ ही काफी सालों से रोड की जमीन पर बनी 6 दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई भी शुरू की गई, लेकिन यहां 4 दुकानों पर कोर्ट का स्टे होने की वजह से सिर्फ 2 दुकानों को ही तोड़ा गया, जिसके बाद नगर परिषद की टीम वापस लौट गई।
नगर परिषद की तरफ से इन 6 दुकानों को पहले ही नोटिस दिया गया था। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया । लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसी की एक ना चली।