Sunday , 24 November 2024

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार का पुतला फूंका !

हरियाणा डेस्क :- आम आदमी पार्टी रेवाड़ी के कार्यकर्ताओ ने सरपंचों पर बर्बरता पूर्वक हुए लाठीचार्ज, उन पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेने और ई-टेंडरिंग पॉलिसी को खत्म करने सहित अन्य मांगों को लेकर मोती चौक पर “सरपंचों का लहूलुहान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान”,”सरपंचों की मांगे पूरी करो” और “बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार मुर्दाबाद” के ज़ोरदार नारे लगाते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार का पुतला दहन किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व पार्षद रामोतार छाबड़ी, अभिषेक झांब, संजय रोहिल्ला, अशोक चावरिया और सुभाष महेंदिया सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने कहा कि शांतिपूर्वक सरपंचों के प्रदर्शन पर गठबंधन सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज यह दर्शाता है कि सरकार में अहंकार चरमसीमा पर पहुंच गया है। सरकार को जल्द से जल्द ई टेंडरिंग पॉलिसी को वापिस लेना चाहिए। सरकार पंचायतों के अधिकारों को खत्म करके अफसर तन्त्र स्थापित करना चाहती हैं।

और सरपंचों को अधिकारियों का गुलाम बनाकर अपनी मनमर्जी से काम करना चाहती है। जबकि गांवों के लोग अपनी पसन्द की चुनी हुई सरकार से गांवों के विकास कार्यों को करवाना चाहते हैं। आप कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरपंचों की मांग जल्द नही मानी गई तो आम आदमी पार्टी गठबन्धन सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरकर जोरदार जनांदोलन खड़ा करेगी। इस मौके पर मोतीलाल, नारायणदास, रामचन्द्र, गोपाल शर्मा, विनोद, दीपक, परवीन, अभिषेक जितेन्द्र सैनी, हीना लूथरा, नीलम धींगरा, पूनम सचदेवा, मीनाक्षी सिसौदिया, दीपा खंडूजा, संतोष, मूर्ति सैनी, सुनीता, पूनम, कृपा, शकुन्तला प्रजापत, शशि शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *