हरियाणा डेस्क:- इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला शुक्रवार को पंचकुला-चंडीगढ़ बार्डर पर ई-टैंडरिंग के विरोध में धरने पर बैठे सरपंचों से जाकर मिले और उनकी मांगों को लेकर पार्टी का समर्थन दिया। उन्होंने अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को बेहद निंदनीय बताया। अर्जुन चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार पंचायती राज संस्थान को खत्म करना चाहती है। लेकिन पंचायती राज एक ऐसा संस्थान है जो न केवल आजादी के बाद भारत देश का हिस्सा है बल्कि हमारी संस्कृति का भी अटूट हिस्सा है । और इसको खत्म करना बेहद गलत बात है। अर्जुन चौटाला ने पूछा कि कौन ऐसा मंत्री या विधायक है जो हर रोज गांव में घूमता है और इनमे से कौन यह बताएगा कि गांव की क्या समस्याएं हैं और गांव में कौन से काम करवाने हैं। सिर्फ गांव का सरपंच ही गांव की समस्याओं का समाधान कर सकता है और गांव के विकास के कार्य करवा सकता है।
उन्होंने सरपंचों की पैरवी करते हुए कहा कि सरपंच मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी और सरकार अगर मजबूत होगी तो प्रदेश मजबूत होगा। सरकार तो पहले से ही कमजोर है अगर सरपंच को कमजोर कर दिया गया तो सरकार के साथ साथ प्रदेश भी कमजोर हो जाएगा। पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा सरपंचों से मिलने का 9 मार्च का समय दिए जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री आवास धरना स्थल से मात्र 20 मिनट की दूरी पर है अगर मुख्यमंत्री की नीयत साफ होती तो आगे का समय न देकर अब तक प्रदर्शन कर रहे सरपंचों से मिलते और उनकी बात सुनकर समस्या का समाधान करते। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला विधानसभा से लेकर बाहर सडक़ों तक प्रदेश की जनता की पुरजोर आवाज उठाते हैं और यह जनविरोधी सरकार उनकी आवाज को दबाने का भरसक प्रयत्न करती है लेकिन यह सरकार कभी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाती। अब अभय सिंह चौटाला पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा पर निकले हैं जिसका प्रदेश की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगी।