विधायक नैना चौटाला के प्रयासों से गांव आदमपुर व डाढ़ी बाना के घर-घर में पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल । पेयजल व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए 4.44 करोड़ जारी ।
हरियाणा डेस्क:- चरखी दादरी, 2 मार्च: बाढड़ा हल्के के घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की मुहिम में लगी विधायक नैना चौटाला की के प्रयासों को एक ओर सफलता प्राप्त हुई। दशकों से स्वच्छ पेयजल की राह देख रहे गांव आदमपुर व डाढ़ी बाना के ग्रामीणों की बड़ी मांग को प्रदेश सरकार ने स्वीकृति देते हुए गांव की मौजूदा पेयजल व्यवस्था सुधारीकरण व नवीनीकरण के लिए 4 करोड़ 44 लाख 83 हजार की राशि जारी कर दी है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि बीते दिनों आदमपुर व डाढ़ी बाना के ग्रामीणों ने गांव की पेयजल किल्लत से अवगत करवाते हुए दोनों गांव की इस प्रमुख समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की थी। गांव वासियों की मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल किल्लत की समस्या के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। और विधायक नैना चौटाला के आदेशो पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव के जलघर के नवीनीकरण, टूटी हुई पाइप लाइनों को बदलने तथा पेयजल की लाइनों से वंचित गलियों में नई पाइप लाइन लगाने का एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भिजवाया। प्रदेश सरकार ने विभाग द्वारा बनाए गए एस्टीमेट को मंजूरी प्रदान करते हुए 4 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। गौरतलब है कि ग्रामीणों की मांग पर विधायक नैना चौटाला ने जनस्वास्थ्य विभाग से प्रपोजल बनवाकर बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से लेकर गांव आदमपुर के जलघर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था पहले करवा दी थी। परंतु जलघर से गांव में पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई प्रणाली में बड़ी खामी होने के कारण गांव के लोग अभी तक स्वच्छ पेयजल से वंचित थे। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी हुए बजट के बाद अब जल्द ही दोनों गांव के घर-घर तक पेयजल पहुंच सकेगा।