Friday , 20 September 2024

सरपंचों के प्रदर्शन और लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला का बयान ! पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली को दे डाली नसीहत !

हरियाणा:- झज्जर, ई-टेंडरिंग के विरोध में बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणाभर के सरपंचों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वार्ता से ही इसका समाधान होगा। एक बार पर्यास करना चाहिए। पर्यास में दिक्कतें आती है,लेकिन समाधान जरूर होता है। हमने भी इस मसले पर कोशिश की है अब सरपंचों का भी फर्ज बनता है कि वह भी कोशिश कर समाधान को कोई रास्ता निकाले। डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला यहां झज्जर के गांव डीघल में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे।

यहां उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बंधाई दी और कहा कि डीघल गांव के 70 से ज्यादा खिलाड़ी हैंडबॉल गेम्स में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है और उन्हें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता से युवाओं व खिलाडिय़ों को बड़ा फायदा मिलेगा। ई-टेंडरिंग वाले मामले और सरपंचों के विरोध प्रदर्शन मसले में पंचायत मंत्री और सत्ताधारी नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी को लेकर पूछे गए सवाल में दुष्यन्त चौटाला ने इशारों ही इशारों में एक तरह से पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली को नसीहत दे डाली।

उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि संगठन ही सरकारें बनाता है और संगठन से बड़ा कोई नहीं होता। डाक्टर अजय सिंह चौटाला ने पहले ही कहा है कि संगठन ही सरकारें बनाता है और संगठन से जीते हुए लोग ही सरकारें चलाने का काम करते है। उन्होंने यह भी कहा कि देवेन्द्र बबली द्वारा कही गई बात को जिस ढंग से पेश किया गया वह भी गलत था और देवेन्द्र बबली ने जिस ढंग से वह बात कही थी वह भी गलत थी। इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने ने भी इस प्रतियोगिता के आयोजकों को इस आयोजन के लिए बंधाई दी। कार्तिकेय शर्मा ने अपने निजी कोष से दस लाख भी आयोजनकर्ताओं को दिए जाने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *