Sunday , 10 November 2024

प्रदेश भर में हाथों में उलटी झाडू लेकर सड़कों पर उतरे सफाई कर्मचारी !

हरियाणा डेस्क:- झज्जर, अपनी मांगों को लेकर बुधवार को एक बार फिर से हरियाणा भर में सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथों में उलटी झाडू लेकर प्रदर्शन किया। झज्जर में सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका सफाई कर्मचारी संघ हरियाणा के संगठनकर्ता राजपाल के नेतृत्व में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन पर सरकार पर वायदाखिलाफी किए जाने का आरोप लगाया गया।

ज्ञापन में कहा गया कि पिछले साल अक्टूबर माह में नगरपालिका कर्मचारी महासंघ और सरकार के बीच हुए समझौते में आपसी सहमति बनी थी। उन मांगों में से कुछ को तो सरकार ने पूरा कर दिया, लेकिन काफी मांगें ऐसी है जिन पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। कर्मचारी नेता राजपाल ने कहा कि सरकार ने प्रदेशभर की पालिकाओं में से 4298 कर्मचारियों को नियमित करने का पत्र भेजा है। जिसे प्रशासन लागू नहीं कर रहा है।

इसलिए उनकी मांग है कि जो आदेश आए है उसे प्रशासन तुरन्त प्रभाव से लागू करे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मांग प्रदेशभर के करीब साढ़े दस हजार उन सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की थी जोकि रोल पर है। लेकिन सरकार ने केवल 4298 का ही पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार रोल पर कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित करे। इसके अलावा नई पेंशन स्कीम को रद्द कर सरकार पुरानी पेंशन स्कीम लागू करे। जो सफाई कर्मचारी रोल पर नहीं है उन्हें तुरन्त प्रभाव से रोल पर किए जाने के आदेश पारित करे। यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो सफाई कर्मचारी पूरे हरियाणा में बड़ा आंदोलन छेडऩे का मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *