Saturday , 5 April 2025

अम्बाला रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन के लगायी जा रही है LED !

हरियाणा डेस्क:- अम्बाला रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए स्टेशन पर 69 LED लगाई जा रही है। जिनमे से 36 LED लगाई जा चुकी है और बाकी का काम चल रहा है । स्टेशन पर LED लगने से एक तरफ जहां स्टेशन की सुंदरता बढ़ेगी तो वहीं रेलवे की भी इससे आमदनी बढ़ेगी और जो कम्पनी इनको लगा रही है उसको भी फायदा होगा । इसके साथ साथ यात्री भी अपनी टिकट डिस्प्ले पर देख सकेंगे की टिकट कितने की है और कहा से कहा तक है । स्टेशन अधीक्षक राम ने मीडिया से जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इसमें मुख्यत: प्राइवेट कम्पनी ही ऐडवर्टीजमेंट्स लाएगी और वो ही डिस्प्ले करेगी ।

वहीं उन्होंने बताया कि रेलवे के लॉ एंड आर्डर के हिसाब से ही इनकी सेफ्टी की जाएगी ! उन्होंने बताया कि अगर किसी को अपनी ऐडवर्टीजमेंट्स डिस्प्ले पर चलानी है तो कम्पनी से ही संपर्क करना पड़ेगा । यह कंपनी भोपाल की है और जिसको उसका नम्बर चाहिए वो दे दिया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि अंबाला के इलावा बठिंडा और शिमला में भी LED लगाई जा रही है ! उन्होंने बताया की इंफॉर्मेशन के लिए 11 LED बुकिंग काउंटर पर लगा दी है जिसमे ऐडवर्टीजमेंट्स के साथ साथ यात्रियों को कहां से कहां का टिकट इशु किया गया है और कितने रूपए का है वो भी डिस्प्ले में आएगा !

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *