अंबाला- अंबाला छावनी के महेशनगर स्थित राजकीय उच्च विघालय छबियाणा की इमारत कंडम हो चुकी है .जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने 1 से 5 वीं तक की क्लासों को पास की ही एक धर्मशाला में लगाना शुरू कर दिया है व बाकि की 6 से 10 वीं तक की क्लासे बब्याल गांव के सरकारी स्कूल में चल रही हैं। धर्मशाला में ;लग रही पहली से पांचवी तक की क्लासे एक साथ चल रही है जहाँ आप को समझ नही आयेगा कि कौन सा बच्चा किस क्लास का है और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छोटे छोटे बच्चे सर्दी में निचे बैठ कर पढ़ रहे हैं और ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। पिछले कुछ महीनों पहले स्कूल की इस बिल्डिंग को कंडम घोषित किया गया था जिसके बाद विभाग ने फैंसला लिया कि स्कूल को पास की धर्मशाला में चलाया जाये लेकिन स्कूल की बिल्डिंग को तोड़ने का काम अभी तक शुरू नही हुआ तो नई कब बनेगी इसका किसी को कुछ नही पता। ऐसी व्यवस्था के आलम में बच्चे का क्या पढ़ रहे होंगे व टीचर क्या पढ़ा रहे होंगे आप बखूबी जानते हैं।