हरियाणा डेस्क:- विधानसभा में गरजने के बाद कांग्रेस विधायक डा.कुलदीप वत्स झज्जर में मीडिया के सामने सत्ताधारी भाजपा और आम आदमी पार्टी को भी घेरते नजर आए। यहां उन्होंने हरियाणा प्रभारी विप्लव देव के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें विप्लव देव ने दावा किया था कि आने वाले समय में कांग्रेस दूरबीन लेकर भी कहीं दिखाई नहीं देगी। डा.कुलदीप वत्स ने कहा कि समय जल्द आने वाला है विप्लव देव के अपने राज्य में ही कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है। डा. वत्स बोले भाजपाई अंहकार के घोड़े पर सवार है, जल्द ही इनका नशा भी प्रदेश व देश की जनता उतार देगी।
डा.वत्स अपने कार्यालय में हलके के कार्यकर्ताओं से मिलने आए थे। वहीं इस दौरान सोनिया गांधी द्वारा सक्रिय राजनीति से सन्यास लिए जाने के बाद भाजपाईयों द्वारा बयान के माध्यम से ली जा रही चुटकी का भी डा.कुलदीप वत्स ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत आगे बढ़ चुके है और 2024 में वह देश की सरकार में पीएम बनने जा रहे है।
शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बोलते हुए उन्होने कहा कि आप पार्टी और भाजपा दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू है। एक ने दिल्ली को लूटा है और दूसरी पार्टी ने पूरे देश को। विधानसभा में ट्रिपल पी मामले को उठाने का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि विधानसभा में जब उन्होंने यह मामला उठाया तो सीएम ने भूल को स्वीकार किया है । और उसे सुधारने की भी बात कही है। उन्होंने इस मामले में गड़बड़ी के बंडल के बंडल विधानसभा में सौंपे है। उम्मीद है कि आम आदमी को इसका फायदा जरूर मिलेगा।