Sunday , 10 November 2024

गोलियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा साइबर सिटी गुरुग्राम!

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गैंगस्टर ने एक बड़ी वारदात को दिया अंजाम। सरस्वती एनक्लेव में 35 वर्षीय व्यक्ति को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ली इसकी जिम्मेवारी

हरियाणा डेस्क:-गुरुग्राम, मंगलवार को देशभर के गैंगस्टर्स के 70 से ज्यादा ठिकानों पर NIA ने रेड की लेकिन रेड खत्म होते ही दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गैंगस्टर ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया । बीती रात करीब सवा दस बजे गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया । और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने इसकी जिम्मेवारी ली है तो वही मृतक की बहन ने अपने पति पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है । दरअसल दिल्ली से सटा साइबर सिटी गुरुग्राम बीती रात गोलियों की गडगड़ाहट से उस वक्त गूंज उठा जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गोलियों से भून डाला ।

घटना बीती रात करीब सवा दस बजे सेक्टर 10 इलाके के सरस्वती एनक्लेव में हुई । बताया जा रहा है कि यूपी के अलीगढ का रहने वाला 35 वर्षीय राहुल सोलंकी जो कि टैक्सी चलाने का काम करता है वो रात करीब 10 बजे अपने घर आया और जैसे ही वो अपनी टैक्सी को पार्क करके घर की तरफ जाने लगा तो उसी वक्त बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए । और आते ही गली में राहुल पर गोलियों की बौछार कर दी । इस हमले में राहुल को लगभग 13 गोलियां मारी है । पुलिस को मौके से एक दर्जन गोलियों के खोल भी मिले हैं । वहीं मृतक राहुल की बहन ने अपने पति पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है ।

इस हत्याकांड को पुलिस भी परिजनों के आरोप के आधार पर मृतक के जीजा को ही आरोपी मान कर चल रही थी लेकिन इस हत्याकांड में उस वक्त गैंगवॉर का एंगल आ गया जब रात करीब 3 बजे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे बोक्सर रितिक ने अपने फेसबुक पेज पर इस हत्या की जिम्मेवारी ली और दावा किया कि गैंगस्टर कौशल, गैंगस्टर बवाना और गैंगस्टर बमबीहा के साथियों को इसी तरह मारा जाएगा । फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया कि हमने ही राहुल सोलंकी का गला काटा है और जो भी हमारे खिलाफ जाएगा उसका यही अंजाम होगा । साथ ही पोस्ट में ये भी कहा गया है कि गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हमारे ही ठेके होंगे । इस फेसबुक पोस्ट के सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस इस मामले को गैंगवॉर के एंगल से भी जांच रही है । वहीं एक जानकारी ये भी मिली है कि मृतक राहुल सोलंकी पर साल 2012 में गुरुग्राम के अंदर एक एंबुलेंस मालिक की हत्या की थी जिसमें राहुल को उम्र कैद की सजा हो रखी है जिसमें ये हाइकोर्ट से जमानत पर चल रहा था ।

वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि ये बात मीडिया से ही पता चला है कि किसी ने फेसबुक पर राहुल की हत्या की जिम्मेवारी ली है हम इसकी जांच कर रहें हैं । साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस हत्याकांड में शामिल होने की बात की भी जांच की जा रही है । हालांकि इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है । एक तरफ तो NIA गैंगस्टर्स पर शिकंजा कस रही है लेकिन गैंगस्टर अपने कार्य को बड़ी आसानी से अंजाम दे रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *