Saturday , 5 April 2025

यमुनानगर में तेज रफ्तार का कहर ! हादसे में 1 की मौत 13 घायल !

हरियाणा:- यमुनानगर में तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 32 वर्षीय रिंकू की मौत हो गई और 13 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप दो हिस्सो मे बट गई। हादसे में घायल हुए सुदेश ने बताया कि सभी सरकारी गोदाम से चावल के कट्टो को उठाकर ट्रक में लोड करने का काम करते हैं, औऱ मजदूरी कर घर जा रहे थे कि अचानक बलाचौर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी गाड़ी में लगभग 13 लोग सवार थे। जिनमें से आधा दर्जन के करीब लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और इसमें 32 वर्षीय रिंकू की मौत हो गई है बाकियों का भी इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सामने से तेज रफ्तार से ट्रक ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की गाड़ी भी दो हिस्सों में बट गई।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छछरौली एरिया में जगाधरी पोंटा साहिब नेशनल हाईवे ताज पैलेस के समीप पिकअप और ट्रक की भयंकर टक्कर हुई है। पिकअप में लेबर के करीब 13 लोग सवार थे और सभी को चोंटे आई है। इस हादसे में एक कि मौत हुई है तो वही एक कि हालत नाजुक है जिसको देखते हुए पीजीआई रेफेर किया गया है। घटना के बाद से ही ड्राइवर फरार है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *