Sunday , 10 November 2024

चुनावी रैली के लिए मेघालय पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ! विपक्ष पर किया तीखा हमला !

शिलॉन्ग:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी रैली के लिए मेघालय पहुंचे । जहां उन्होने विपक्ष पर तीखा हमला किया है। पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में चुनावी सभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि देश से परिवारवाद जाना चाहिए। बतादें कि मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं। यहां 27 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान है। और वोटों की गिनती 2 मार्च को की जाएगी। मेघालय में एनपीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। वहीं कोनराड संगमा की एनपीपी को 19 सीटों मिली थीं। बीजेपी के दो, यूडीपी के छह और पीडीएफ के चार विधायकों के अलावा एचएसडीपी के दो और एक निर्दलीय ने उन्हें समर्थन दिया था।

‘जिन्हें देश ने नकारा वो माला जप रहे हैं’
नगालैंड में रोड शो के बाद पीएम मोदी मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि ‘जिन्हें देश ने नकारा वो माला जप रहे हैं। वो कह रहे हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी और देश कह रहा है मोदी तेरा कमल खिलेगा।’ पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मेघालय की जनता अब बीजेपी के साथ है। पहले मेघालय को नजरअंदाज किया गया। मेघालय और नॉर्थ ईस्ट का भाग्य बदल रहा है। परिवारवाद पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि मेघालय फैमिली फर्स्ट नहीं पीपुल फर्स्ट चाहता है। मेघालय और नगालैंड दोनों राज्यों की जनता बीजेपी का समर्थन कर रही है। मेघालय में कमल खिलता दिख रहा है, मेघालय बीजेपी सरकार मांग रहा है। पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में एक रोडशो भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *