हरियाणा:- बहादुरगढ़, मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में बहादुरगढ़ के आसौदा तक मेट्रो रेल के विस्तार किए जाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। पिछले 50 दिन से केएमपी एक्सप्रेसवे के मांडोठी टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों की एक मांग पूरी हो गई है। किसान केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का मुआवजा बढ़ाने समेत 10 मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। वहीं किसान नेता रमेश दलाल ने मेट्रो रेल विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
रमेश दलाल का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि किसानों की अन्य मांगे भी जल्द ही पूरी होगी। किसान पिछले 50 दिन से केएमपी एक्सप्रेसवे पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। जिनमें मेट्रो रेल के विस्तार की मांग भी शामिल थी। जो आज पूरी हो गई है। किसान हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का मुआवजा बढ़वाने, हरियाणा के हिस्से का SYL का पानी लेने हरियाणा का अलग हाईकोर्ट बनाने समेत 10 मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। एक मांग पूरी होने से किसानों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी अन्य मांगे भी पूरी होगी। लेकिन अब यह देखना होगा कि सरकार अन्य मांगों की तरफ कब तक ध्यान देती है।