Sunday , 6 April 2025

रेवाड़ी में सोसायटी की बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की बुरी नजर !

हरियाणा डेस्क: रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्तिथ दीवान टेकचंद क्लब सोसायटी की करोडों रुपये की बेसकीमती जमीन पर अवैध निर्माण करवा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। क्लब की जमीन पर भूमाफियाओं ने गिद्ध वाली नजरें गड़ाई हुई है। यहां हो रहे अवैध निर्माण कार्य को कुछ समय पूर्व कोर्ट के आदेश पर रुकवा दिया गया था । लेकिन फिर भूमाफियाओं ने इस पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। शहर के एक जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। जिसके बाद SDM होशियार सिंह ने संज्ञान लेते हुए इसका निर्माण कार्य रुकवा दिया। जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने प्रशासनिक अमले के साथ मौके का मुआयना किया और कहा जमीन के मालिकाना हक के सभी दस्तावेजों की जांच के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दशकों पूर्व रेवाड़ी की जानीमानी शख्सियत लाला मखनलाल ओर प्रजन जैन जो रेवाड़ी में एक बड़े भूखण्ड के मालिक थे । ओर उन्होंने अपनी जमीन का अधिकांश हिस्सा गरीबो, असहायों ओर सामाजिक संस्थाओं को दान स्वरूप दे दिया था।

इसी कड़ी में परजन कुमार ने रेवाड़ी के सर्कुलर रोड़ स्थित इस जमीन का कुछ हिस्सा एक सोसायटी को दान में दिया। सोसायटी द्वारा दीवान टेकचंद क्लब बनाया गया जहां विवाह शादी जैसे सामाजिक कार्य हुआ करते थे। लेकिन वक्त के साथ लाला मखनलाल ओर परजन दोनों दुनियां को अलविदा कह गए उनके देहांत के बाद वर्ष 2009 में रेवाड़ी के तत्कालीन जिला उपायुक्त टी.एल. सत्य प्रकाश ने जांच के बाद एक पत्र जारी कर बताया कि अब इस जमीन को कोई खरीद या बेच नहीं सकता लेकिन दुर्भाग्य से इस जमीन को फर्जी तरीके से असली जमीन के मालिकों के अपनो ने ही दान दी गई इस जमीन के टुकड़े को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से कुछ भूमाफियाओं को बेच डाली जिसपर अब सोसायटी का नहीं बल्कि भू-माफियाओं का अवैध कब्जा है। जिसपर वह अवैध निर्माण कर करोड़ों के मालिक बनना चाहते हैं लेकिन अब इन भूमाफियों की मंशा पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है ओर पूरा पटाक्षेप जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *