नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क – डिप्टी सीएम
चंडीगढ़ डेस्क:- मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा डिप्टी सीएम से पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार के महेंद्रगढ़ जिला के क्षेत्र को पूरी तरह से औद्योगिक रूप से विकसित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि नारनौल के पास लॉजिस्टिक हब के साथ एक औद्योगिक पार्क भी स्थापित किया जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि HSIIDC द्वारा समेकित बहु योजना लॉजिस्टिक हब केंद्र परियोजना के विस्तार के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जा रही है । यदि निगम उक्त परियोजना के विस्तार के लिए भूमि खरीद करने में सफल हो जाता है तो इसका औद्योगिक उपयोग के लिए प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने सदन के सदस्य से भी अनुरोध किया कि वे किसानों से सलाह-मशविरा करके 500 एकड़ भूमि उपलब्ध करवा दें तो यह पार्क जल्द आरंभ हो सकेगा। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी बनाई है जिसके आधार पर किसान की भी हिस्सेदारी होगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का विजन है कि प्रदेश के प्रत्येक कोने में विकास हो। इस दिशा में खरखौदा में मारुति प्लांट, हिसार में एविएशन हब और नांगल चौधरी में लॉजिस्टिक हब बन रहा है।