हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के उस बयान पर सरपंच एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है । जिसमें पंचायत मंत्री ने सरपंचों द्वारा काम न शुरू करने पर बहुमत वाले पंच को पंचायत का कार्यभार सौंपने की बात कही है। इसी को लेकर सोमवार को जिलाभर के सरपंचों ने अपना आक्रोष जताते हुए झज्जर शहर में प्रदर्शन किया।
हरियाणा:- हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के उस बयान पर सरपंच एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है । जिसमें पंचायत मंत्री ने सरपंचों द्वारा काम न शुरू करने पर बहुमत वाले पंच को पंचायत का कार्यभार सौंपने की बात कही है। इसी को लेकर सोमवार को जिलाभर के सरपंचों ने अपना आक्रोष जताते हुए झज्जर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरपंचों ने हरियाणा सरकार और खासकर पंचायत मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरपंचों के इस प्रदर्शन को गुलिया खाप ने भी समर्थन दिया। गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया ने सरपंचों के आंदोलन को जायज बताते हुए कहा कि गुलिया खाप ने सरपंच एसोसिएशन को समर्थन नहीं दिया है बल्कि गुलिया खाप उनके आंदोलन में एक तरह से समर्पित हो गई है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में नई प्रणाली लागू कर सरकार विवादों को जन्म दे रही है। सीएम के नाम इस दौरान सरपंच एसोसिएशन की तरफ से एक ज्ञापन भी जिला उपायुक्त को सौंपा गया। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सोनू सरपंच ढाकला ने इस दौरान कहा कि पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के आए दिन विरोधाभाषी बयान सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी इन दिनों सरपंचों के यहां जाकर उन पर काम शुरू कराने का दबाव बना रहे है। उन्होंंने प्रशासनिक अधिकारियों पर मंत्रियों की दलाली करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री ग्राम पंचायत में ठेकेदारी को सही बता रहे है। यदि ठेकेदारी सही है तो फिर सरकार में मंत्रियों को भी ठेके पर ही रखा जाना चाहिए। इस दौरान महिला एक महिला सरपंच ने कहा कि पंचायतों के प्रति सरकार की कार्यशैली गलत है। न तो सरपंचों को यह पता है कि उनका जेई कौन है और ब्लॉक अधिकारियों पर भी चार-चार स्थानों का कार्यभार है। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार एक तरह से चुने हुए प्रतिनिधियों की बेईज्जती करने पर उतारू हो गई है।