हरियाणा:-भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में दो जले हुए शव मिलने का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा हैं । जहां इस घटना पर राजनीती शुरू हो गई हैं तो वहीं अलग अलग संगठनों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस कड़ी में सिरसा में बजरंग दल ने रोष मार्च निकालते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला फूंका । आपको बता दें कि भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में दो जले हुए शव मिलने का मामला सामने आया था । जिसको लेकर बजरंग दल के उपर आरोप लगे थे । तो वहीं अब रोज बजरंग दल कार्यकर्ता इस बात का विरोध कर रहे हैं कि बगैर जांच के मामले में उन्हें घसीटना राजस्थान की गहलोत सरकार के राजनीतिक मंशा है ।
बजरंग दल ने बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक पर राजस्थान की सरकार का पुतला फूंका इससे पहले बजरंग दल के सदस्य कार्यकर्ता नेहरू पार्क में इकट्ठे हुए और हवन यज्ञ करने के बाद विभिन्न चौकों से होते हुए बंदा सिंह बहादुर चौक पर पहुंचे । जहां उन्होंने राजस्थान सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।