Sunday , 24 November 2024

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान तोशाम क्षेत्र के करीबन डेढ़ दर्जन गांव का किया दौरा !

हरियाणा:- कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान तोशाम क्षेत्र के करीबन डेढ़ दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया । और लोगों की शिकायतें सुनी इस मौके पर विभिन्न गांव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि देश और प्रदेश के किसानों का सबसे बुरा दौर चल रहा है दोनों ही सरकारें किसानों की समस्याओं को सुलझाने में नाकामयाब रही हैं । किसान को ऊंची कीमत पर खाद बीज खरीदना पड़ रहा है । उसे ना सिंचाई का पानी मिल रहा है ना ही खराब हुई फसलों का मुआवजा ।

महंगाई के दौर में किसान अपना गुजारा भी नहीं कर पा रहा है । इससे पहले किसान का इतना बुरा दौर कभी नहीं आया । उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में पीने के पानी की विकट समस्या बनी हुई है । लोग उनसे हर गांव में शिकायत कर रहे हैं सिंचाई को छोड़िए पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । इस मुद्दे को विधानसभा में जोर शोर से उठाएंगी।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दौर में प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह तंग है । खाने पीने की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है सिलेंडर का दाम भी एक हजार से ऊपर चला गया है। आम आदमी महंगाई की मार से पूरी तरह दबा हुआ है । रोजगार के अवसर घट गए हैं और सरकार इन चीजों पर काबू पाने में नाकामयाब हो रही है । उन्होंने कहा कि अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जानकर उन्हें विधानसभा सत्र के दौरान उठाएंगी विधानसभा के माध्यम से वे सरकार को जन समस्याओं को जल्द हल करने की अपील करेंगी ।

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने गांव भेरा ,हसान,बुसान ईशरवाल सहित करीबन डेढ़ दर्जन गांव का दौरा किया । इस अवसर पर लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और फूल मालाएं भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *