अखबार में छपी खबर का विरोध करते हुए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अखबार के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए और साथ ही अखबार की प्रतियां भी जलाई गई।
हरियाणा:- रेवाड़ी में तीन दिन पहले एक दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र में आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ खबर प्रकाशित करना अखबार को महंगा पड़ गया। दरअसल रेवाड़ी के सेक्टर 01 स्थित दैनिक जागरण अखबार के कार्यालय के बाहर आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दैनिक जागरण मुर्दाबाद के नारे लगाए। गुस्साई आशाओं ने कार्यालय के बाहर ही अखबार की प्रतियां जलाकर भी अपना रोष जताया। अखबार में छपी खबर में आशा कार्यकर्ताओं पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया गया था ।
जिसके बाद आशा वर्करों का गुस्सा भड़क गया। जिसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आशा कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण अखबार के जिला कार्यालय पहुंचकर विरोध जताते हुए कहा कि अखबार उनके द्वारा लिखी गई कमीशन खोरी की खंडन करें नहीं तो वह न्यायालय जाएंगी और एफ आई आर दर्ज करवाएंगे।