बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंच रहे है। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उत्तराखंडः- महाशिवरात्रि पर्व से पहले हरिद्वार में फागुन मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंच रहे है। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम पीएल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा और नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती भी मौजूद रहे।
डीएम विनय शंकर पांडे ने दावा किया कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी पुख्ता है और यात्रा स्मूथ चल रही है। साफ सफाई को लेकर नगर नगर निगम को सख्त निर्देश दिए गए है।
इसके साथ ही उन्होंने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा किया और बताया कि जितने पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात है उतने ही सादी वर्दी में भी यात्रा पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।