यमुनानगर की सड़कों की हालत बद से बदतर है। ज्यादातर लिंक सड़कें व हाईवे की हालत ऐसी है कि वाहन बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं।
हरियाणा:- यमुनानगर की सड़कों की हालत बद से बदतर है। ज्यादातर लिंक सड़कें व हाईवे की हालत ऐसी है कि वाहन बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। कुरुक्षेत्र सहारनपुर मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि बार-बार वाहनों के पुर्जे टूटकर गिर जाते हैं । इस सड़क की हालत बिगड़े लंबा समय हो गया। बार-बार आश्वासन दिए जाते हैं। लेकिन सड़कों की ना तो मरम्मत होती हैं ना सड़कों को बनाया गया । यमुनानगर से जोड़ियां तक का सफर सड़क खराब होने की वजह से कई घंटों में पूरा होता है। इसी तरह जोड़ियां से रादौर पहुंचना भी भारी चुनौती भरा रहता है। इलाके के लोगों का कहना है कि सड़क की हालत बहुत खस्ता है। सड़क के दोनों तरफ पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। जिसके चलते सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
यमुनानगर जिला के रादौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सड़कों की खस्ता हालत का मुद्दा बार-बार विधानसभा में उठा चुके हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने सड़कों के लिए 25-25 करोड़ रुपए देने की बात कही है । यह पैसा कब और किस फंड से दिया जाएगा। इसके बारे नहीं पता। 4 साल हो गए सड़कों को लेकर बात करते-करते कोई सुनवाई नहीं होती ।
वही पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता नवीन खत्री का कहना है कि इस सड़क को अगले 4 महीने में बना दिया जाएगा । इसके लिए सरकार से मंजूरी आ चुकी है । और जल्दी ही टैंडर कॉल किए जाएंगे। 2 महीने में काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जोड़िया तक कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी क्योंकि यहां पानी निकासी का प्रबंध नहीं है । सड़क बार-बार टूट जाती है ।