Sunday , 10 November 2024

गोहाना के खानपुर में आयोजित 75 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का समापन हुआ !

सोनीपत के गोहाना के खानपुर में आयोजित 75 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी शिरकत की। वहीं इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव भी मंच पर उपस्थित रहे ।

हरियाणा:-सोनीपत के गोहाना के खानपुर में आयोजित 75 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी शिरकत की। वहीं इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव भी मंच पर उपस्थित रहे । मंच से संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जो 75 लाख सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य रखा गया था। उससे 10 गुना लक्ष्य पूरा करके इतिहास कायम किया है । उन्होंने कहा कि योग की ज्योति पूरी दुनिया में जलाने वाले रामदेव हैं।

और पूरी दुनिया मानती है कि आने वाला समय भारत का है। और दुनिया में भारत का नेतृत्व करने वाले युवा है, इन्हीं के कारण भारत का समय माना जा रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा नौजवान आबादी भारत के पास है । और इसी कारण पूरी दुनिया भारत की तरफ निगाह कर देख रही हैं। देश का युवा शिक्षा, वीरता या फिर जो हो हर जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। देश विदेशों में नेतृत्व करने वाले भारतीय सबसे ज्यादा है।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि हमारी पुरानी संस्कृति और परंपरा को अपनाएं रखिए और माता-पिता की सेवा करिए। अपने लक्ष्य को ऊंचा रखिए। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य अगर दृढ़ संकल्प के साथ किया जाए तो उसे पूरा करना कोई मुश्किल बात नहीं होती। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री ने भी विषम हालात में खुद अभाव में रहकर प्लेटफार्म पर चाय बेची। वैश्विक स्तर पर जिस प्रकार से उन्होंने उपलब्धि हासिल की है आज पूरे वैश्विक स्तर की निगाह उनकी तरफ है।

उन्होंने पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान पैसे से अनाज खरीद नहीं पा रहा है। और वही देश के प्रधानमंत्री की बेहतरीन सोच के चलते 80 करोड जनता को घर-घर मुफ्त अनाज पहुंचाया जा रहा है । और इसी कारण आज भारत का सिक्का अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमक रहा है।

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में आपसी फूट है । कांग्रेस में लड़ाई झगड़े हैं और कांग्रेस पार्टी परिवार वादी है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को खुद को जोड़ने की जरूरत है, कांग्रेस पार्टी में आपस में टांग खिंचाई करने का काम करते हैं और आपस में लड़ाई करते हैं। वहीं कांग्रेस को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की जगह कांग्रेस जोड़ने का कार्यक्रम करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *