Sunday , 24 November 2024

अंबाला में ट्रालियों में आवारा पशुओं को भरकर अनाज मंडी पहुंचे परेशान किसान !

अंबाला में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने जमकर प्रदर्शन कर किया। दरअसल किसान अपनी ट्रालियों में आवारा पशुओं को भरकर आनाजमंडी में पहुंचे जहां उन्होने प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी।

हरियाणा:- अंबाला में इन दिनों आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा हैं। तो वही आवारा पशुओं से परेशान अंबाला के किसानों का एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला।आवारा पशुओं से परेशान सैकड़ों किसान अपनी ट्रालियों में पशु भरकर अंबाला शहर अनाज मंडी में इकट्ठे हुए ! किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं कर देती तब तक यहां से नहीं उठेंगे ! मीडिया से बात करते हुए किसान विजेंदर सिंह ने बताया कि यह आवारा पशु हमारी फसलों ही नहीं बल्कि नसलों को भी नष्ट कर रहे हैं । जबकि भारतीय जनता पार्टी इसे गौ माता कहती है तो इनको चारा क्यों नहीं देती । यह पशु उनके खेतों को ही नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि इनके सड़क पर घूमने से कई बार गांव और शहर में वाहनों से टकरा कर लोग अपनी जान तक गंवा बैठे हैं । उन्होंने अंबाला की उपायुक्त से गुहार लगाई कि या तो वे अनाज मंडी में आकर इस समस्या का स्थाई हल करें नहीं तो यही पर बैठे रहोगे।

वही किसान नेता विजय सिंह का कहना है कि अब ना तो सरकार को ज्ञापन देंगे और ना ही सरकार से कोई गुहार लगाएंगे । उनका कहना है कि वह पिछले कई सालों से कई मुद्दों को लेकर सरकार से गुहार लगाते हैं और प्रदर्शन भी करते आए हैं लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही । जय सिंह का कहना है कि वह आवारा पशुओं को लेकर यहां इकट्ठे हुए हैं और अब अभी कब तक यहां से नहीं उठेंगे जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता । जय सिंह का कहना है या तो उपायुक्त महोदय यहां आकर उनकी समस्या का स्थाई हल करें नहीं तो गोविंद जानवरों को लेकर उनके दफ्तर जाएंगे और वहां इनको बांधकर आएंगे ।

सतिंदर सिंह , ड्यूटी मजिस्ट्रेट

किसानों से बात करने और इस समस्या का हल निकालने आए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानों ने उनसे कोई बात नहीं की उन्होंने साफ तौर पर यह कहा है कि वे सिर्फ उपायुक्त अंबाला से ही बात करेंगे । और अगर वह यहां नहीं आती तो पशुओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंच जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *