नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंबाला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। अंबाला पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक चालक को 1 क्विंटल 26 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ पकड़ा ।
अंबाला :- अंबाला में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अंबाला पुलिस इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अंबाला सीआईए 2 ने थाना नग्गल क्षेत्र हिसार रोड मटेडी शेखां से गुरजीत नामक एक ट्रक चालक को पकड़ा है । जिससे 1 क्विंटल 26 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ है। पकडे गए आरोपी के खिलाफ NDPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। और अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगा जाएगा।
जानकारी देते हुए एसपी अंबाला ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले नशा तस्करी पर नकेल कस्ते हुए अंबाला पुलिस ने 10% ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए उनकी सीआईए 2 की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई । उनको सूचना मिली थी कि राजस्थान से एक ट्रक चालक नशे की बड़ी खेप लेकर अंबाला की तरफ आ रहा है , जिसपर उनकी टीम ने नाकाबंदी कर ट्रक चालक को पकड़ लिया। जिससे 1 क्विंटल 26 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकडे गए आरोपी को रिमांड पर लेकर यह पता लगाने का प्रयास किया जायेगा कि यह नशा इतनी भारी मात्रा में कहां से लेकर आ रहा था और इसने यह कहां पर सप्लाई करना था।