Sunday , 6 April 2025

बसें न रुकने से नाराज छात्राओं ने बाढड़ा-जुई मार्ग पर लगाया जाम !

बाढड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को बसों के ठहराव का आश्वासन देकर खुलवाया जाम !

चरखी दादरी:- बसें न रुकने से नाराज छात्राओं ने सोमवार सुबह बाढड़ा-जुई मार्ग पर गोपी अड्डे के पास जाम लगा दिया। जाम लगाने वाली छात्राओं ने बताया कि गांव के अड्डे पर चालक रोडवेज बसें नहीं रोकते। इसके चलते वह स्कूल और कॉलेज में देरी से पहुंचती हैं। छात्राओं का आरोप है कि वह जनप्रतिनिधि और रोडवेज अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रख चुकी हैं । लेकिन इसके बाद भी चालकों का रवैया नहीं बदला।

उन्होंने कहा कि गांव का अड्डा आने पर चालक बस रोकने की बजाय गति और बढ़ा देते हैं जबकि इस मार्ग पर सवारी वाहन भी कम ही चलते हैं। बसें न रुकने से परेशान छात्राएं सुबह 9 बजे मुख्य मार्ग पर उतर आईं। इसके 15 मिनट बाद मौके पर पहुंचे । और बाढड़ा थाना प्रभारी ने छात्राओं को आश्वस्त कर जाम खुलवाया। साथ ही कहा कि बसों की कमी के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात हुई है जिससे जल्द समाधान हो जाएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *