हरियाणा के बजट को लेकर उद्योगपतियों की क्या मांग है। इसको लेकर हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा हरियाणा प्री बजट विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यमुनानगर:- हरियाणा के बजट को लेकर उद्योगपतियों की क्या मांग है । उद्योगपति सरकार से क्या चाहते हैं। इसको लेकर हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा हरियाणा प्री बजट विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा के शिक्षा एंव वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर और यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने उद्योगपतियों से विस्तार से चर्चा की । और उनकी समस्याएं एवं मांगों को नोट किया।
हरियाणा के बजट को लेकर उद्योगपतियों की क्या है मांग !
उद्योगपतियों ने जहां उद्योगों के लिए विशेष रियायतो की मांग रखी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है ।और आमजन से लेकर उद्योगपतियों तक सबके लिए यह बजट हितकारी होगा।
इसी महीने में बजट पेश होना है और अब देखना होगा कि पहले जहां सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में उद्योगपतियों से बातचीत कर विस्तार से चर्चा की थी । वही यमुनानगर में मंत्री कंवरपाल ने उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना है और उन्हें बजट का उनके मुताबिक होने की बात कही है । अब देखना होगा कि सरकार के उद्योगपतियों को किए वादे और दिलाया भरोसा बजट में कितना खरा उतरता है । क्योंकि उद्योगपतियों और हर वर्ग को आने वाले इस बजट से काफी उम्मीद है।