Sunday , 24 November 2024

PM मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-जब ऐसी सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति होती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च कर रही है।

नेशनल डेस्क:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च कर रही है। इस साल के बजट में हमने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए की है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कई राज्यों को फायदा होगा। इससे राज्यों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजधानी से जयपुर तक का सफर भी अब कम समय में पूरा होगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 5,940 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई मंत्रियों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेसवे के पहले खंड का लोकार्पण किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए। यात्रियों को इस एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधा केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, ट्रामा सेंटर आदि सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। इसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है।

इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने से दिल्ली-मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में करीब 12 प्रतिशत की कमी आएगी। इसके अलावा सड़क की लंबाई 1424 किलोमीटर से कम होकर 1242 किलोमीटर रह जाएगी। यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आएगी। हाईवे पर मौसम की जानकारी की भी सुविधा होगी और हर 50 किलोमीटर पर रेस्ट एरिया होगा। इस हाईवे पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। दिल्ली से मुंबई तक पूरे हाईवे का निर्माण मार्च 2023 में पूरा होगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच सफर 12 घंटे में पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *