सरकारी योजनाओं का फायदा आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बने हैं CSC सेंटर। सरकार द्वारा 716 सर्विस को किया गया हैं ऑनलाइन ।
अंबाला:- मनमर्जी के पैसे वसूलना बंद कर दो नहीं तो CSC का लाइसेंस कैंसिल होगा सकता है। सरकार की योजनाओं का फायदा आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार द्वारा 716 सर्विस ऑनलाइन की गई है । यह सभी सर्विस CSC सेंटर के माध्यम से लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए की गई है इन सभी के सरकार ने अपने रेट फिक्स कर रखे है । बावजूद उसके CSC सेंटर मालिक अपने मनमाने रेट लेकर लोगों को चूना लगा रहे है । लेकिन अब CSC सेंटर पर सरकार की नजर रहेगी । अब सभी CSC सेंटर वालों को सरकार द्वारा निर्धारित किये गए रेट डिस्प्ले पर लगाने होंगे । अगर कोई CSC सेंटर संचालक ऐसा नहीं करता तो फिर उसके ऊपर करवाई की जाएगी। ऐसा न करने वाले CSC सेंटर का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है ।
अम्बाला SDM ने अम्बाला के कईं CSC सेंटर पर रेड की और खामियां पाए जाने वाले CSC सेंटर संचालकों को चेतावनी देते हुए रेट लिस्ट डिस्प्ले करने के आदेश दिए । उन्होंने शहर वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर कोई CSC सेंटर संचालक ज्यादा पैसे लेता है तो उसकी शिकायत लिखित रूप में दे ताकि उन पर करवाई की जा सके ।