परिजनों का सहयोग मिला तो हासिल हुआ मुकाम, सेकंड अटेम्प्ट में ही HCH में सफलता पा ली, गांव में सैनिटेशन पर काम करना चाहती है मोनिका ।
झज्जर:- झज्जर के गांव कोट की मोनिका शर्मा ने हाल ही में HCH परीक्षा में 24वां स्थान हासिल कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। अपनी इस उपलब्धि पर मोनिका काफी खुश है और इसके लिए अपने अभिभावकों व गुरूजनों को इसका श्रेय देती है। मोनिका का कहना है कि यदि परिजन उसे सहयोग नहीं करते तो फिर उसे यह मुकाम हासिल होना मुश्किल हीं नहीं बल्कि नामुमकिन था । मोनिका का कहना है कि UPSC की उसने तैयारी की थी । लेकिन कई बार प्रयास के बाद भी उसे सफलता हासिल नहीं हुई। लेकिन HCH की परीक्षा में उसने दूसरी बार ही अपना मुकाम हालिस कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने में उसे पांच से 6 साल का समय लगा । लेकिन उसे खुशी है कि जो सपना उसने देखा था वह उसने हासिल कर लिया। मोनिका का यह भी कहना है कि ग्रामीण आंचल में रहकर वह पली-बढ़ी है और उसका मकसद ग्रामीण आंचल के सैनिटेशन सहित बिजली व सड़क रास्ते पर काम
करना है ।
वहीं बेटी की उपलब्धि पर मां सुमित्रा और भाभी प्रतिभा ने भी खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि 6 साल के संघर्ष में जब वह बीच रास्ते में कभी भी थोड़ी हार मानती थी तो वह उसे मोटिवेट करते थे कि जब मेहनत कर रही है। तो इसका परिणाम भी उसके सामने जरूर आएगा।