सोशल मीडिया:- फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब वॉट्सऐप ने भी धांसू फीचर को लांच कर दिया है। बता दे कि अब से आप वॉट्सऐप पर भी रिएक्शन दे सकेंगे। फेसबुक की ही तरह वॉट्सऐप पर रिएक्शन का इमोजी लांच कर दिया गया है।
whats app पर Facebook का फीचर
इसकी जानकारी खुद मार्क जुकरबर्ग ने खुद के फेसबुक पेज से दी। जुकरबर्ग ने बताया कि आज यानी 5 मई 2022 से वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। वॉट्सऐप की तरफ से शुरू में 6 इमोजी को रोल आउट किया गया है। इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स जैसे इमोजी शामिल हैं।
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर किया ऐलान!
रिएक्शन फीचर की मदद से किसी भी चैट पर बिना टेक्स्ट मैसेज के इमोजी की मदद से अपने एक्सप्रेशन को शेयर कर सकते हैं। इस तरह का फीचर फेसबुक पर तो पहले से मौजूद है, अब ये वॉट्सऐप पर भी दे दिए गए हैं। इमोजी से रिएक्शन देने का फीचर लॉन्च किया गया है।
इसके लिए आपको चैट बॉक्स में जाकर अलग से इमोजी को सिलेक्ट नहीं करना बल्कि यूजर्स को केवल मैसेज पर ही लॉन्ग प्रेस करके इमोजी से रिएक्शन दे पाएंगे। जैसे कि आप फेसबुक पर देते हैं, ठीक वैसे ही ये व्हाटस एप पर भी काम करेगा।
आखिर काम कैसे करेगा ये फीचर
1 सबसे पहले वॉट्सऐप को अपडेट करे लें।
2 एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आइओएस यूजर्स एपल ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं।
3 वॉट्सऐप के जिस चैट को रिप्लाई करना चाहते हैं, वॉट्सऐप के उस चैट को ओपन करें।
4 फिर उस चैट को प्रेस और होल्ड करें। इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आएगा।
5 इस मैसेज में कई तरह के इमोजी होंगे। इनमें से जिस इमोजी को रिप्लाई करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर लें।
6 पॉप-अप मैसेज में कुल 6 इमोजी नजर आएंगे।
7 इसमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा। जिसका रिप्लाई मैसेज के नीचे दिखेगा।
तो देखा आपने, किस तरीक से सोशल मीडिया रोजाना तेजी से बदल रहा है। तो देर किस बात की है, आप भी जाइए और इस नए फीचर का लुफ्त उठाइए।