Saturday , 5 April 2025

देखिए : कटरीना हो गई भावुक

कटरीना, रेमो डिसूजा के डांस शो पर सलमान के साथ नजर आएंगी। इस रियलिटी शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। कटरीना परफॉर्मेंस से इतनी प्रभावि‍त हुईं कि वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। कटरीना इससे पहले शायद ही किसी रियलिटी शो के दौरान इस कदर भावुक नजर आईं हों।

यही नहीं कटरीना के साथ मौजूद सलमान बड़े ही बेहतरीन अंदाज में अपनी एक्स लवर और को-स्टार की हंसी वापिस लौटाने में सफल रहे। कटरीना को हंसाने के लिए सलमान जल्दी से डांस चैंपियंस के मंच पर पहुंचे और अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के गाने ‘जग घुमया’ गाने का स्टेप करने लगे, फ्लोर पर लेट कर सलमान के इस स्टेप को देखकर कटरीना हंस पड़ीं।

https://twitter.com/s_shenaz/status/938289407299407874

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *