अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने छह मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ यात्रा प्रतिबंध के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले का समर्थन किया है और इसे पूरी तरह लागू करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के नौ में से सात जजों ने ट्रंप प्रशासन के उस आग्रह को स्वीकार किया है जिसमें निचली अदालतों द्वारा यात्रा प्रतिबंध को लागू करने पर लगाई रोक को हटाने की मांग की गई थी। लेकिन चाड, ईरान, लीबिया, सीरिया, सोमालिया और यमन पर लगे यात्रा प्रतिबंध संबंधी निर्देशों के सामने अभी भी क़ानूनी चुनौतियां मौजूद हैं।
निचली अदालतों के जजों ने ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध को ये कहकर ख़ारिज कर दिया था कि ये ट्रंप की ‘मुस्लिमों पर प्रतिबंध’ की नीति का हिस्सा है । राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश में उत्तर कोरिया और वेनेज़ुएला के कुछ सरकारी अधिकारियों पर प्रतिबंध भी शामिल हैं।