नेश्नल\ उत्तराखंड:- अगर आप उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर खुशखबर है। क्योंकि आने वाली कल यानि 3 मई से भक्तों के लिए यमुनोत्री गंगोत्री के कपाट खुल जाएंगे। इसी को लेकर चारधाम यात्रा में यात्रियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया लगातार जारी है।
हरिद्वार में राही होटल स्थित जिला पर्यटन विकास केंद्र में पंजीकरण केंद्र खोला गया है। जहाँ पर चारधाम यात्रा पर जाने वाले सैकड़ों की संख्या में यात्री पंजीकरण करा रहे है। पर्यटन विकास कार्यलय में बनाये गए पंजीकरण स्थल पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कोरोना के बाद पहली बार शुरू हो रही चारधाम यात्रा
आपको बता दे कि कोरोना काल के दो साल बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा में धर्मनगरी हरिद्वार से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों को पर्यटन विभाग की ओर से यात्रा में जाने के लिए पंजीकरण करवाया जाता है। यात्रा सीजन में यात्री धर्मनगरी हरिद्वार से ही पंजीकरण कराने के बाद सीधे चारधाम यात्रा कर सकते है।
- Read More Stories:- http://जेठ के महीने में खुशखबरी देगा ‘मौसम’, भीषण गर्मी से राहत देगी बरसात!
- http://धमेंद्र के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में हुए भर्ती! हालत को देख कर फैंस हुए परेशान!
इसके लिए जिला पर्यटन विकास कार्यालय हरिद्वार रेलवे स्टेशन ओर हरिद्वार के बॉर्डरो पर भी पंजीकरण कराने के लिए चिन्हित स्थान बनाये गए है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण कराने वाले यात्री बढ़ी संख्या में आ रहे हैं। पंजीकरण की व्यवस्था शुुरू कर दी गई है।