ये फोटोज अफगानिस्तान के हिंदू कुश माउंटेन रेंज की हैं, जहां खुले आसमान के नीचे आतंकी संगठन तालिबान की क्लासरूम चल रही हैं। ये फोटो तालिबान के ऑफिशियल टीवी चैनल ने रिलीज की हैं। स्कूल सिर्फ लड़कों के लिए है। तालिबान लड़कियों की पढ़ाई को मंजूरी नहीं देता। फोटो में यहां हथियारों से लैस लोग पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं।
ये फोटो काबुल के नॉर्थ-ईस्ट में मौजूद हिंदू कुश माउंटेन रेंज में मौजूद इमाम घजली स्कूल की है। इस स्कूल में पढ़ने वाले सिर्फ लड़के हैं क्योंकि कट्टरपंथी तालिबान चीफ लड़कियों के लिए औपचारिक शिक्षा में भरोसा नहीं करता। इस आतंकी संगठन ने ऐसे स्कूलों की ब्रांच अफगानिस्तान और पाकिस्तान में उन सभी जगहों पर खोल रखी है, जहां संगठन की स्थिति मजबूत है। इन स्कूलों के जरिए आतंकी शरीया कानून के अपनाने को तैयार लड़कों को अपनी कट्टरपंथी शिक्षा में शामिल करना चाहते हैं। पहली फोटो में इस स्कूल के बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर एग्जाम दे रहे हैं।तालिबान चीफ ने हाल के सालों में शिक्षा को लेकर जंग छेड़ रखी है। आतंकी संगठन पाकिस्तान में करीब 900 स्कूल बंद करा चुका है।