नेशनल डेस्क– देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2970 हो गई है। यह 17 फरवरी के बाद सक्रिय कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या रिकॉर्ड की गई है।
संक्रमण दर 4.71%
हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 965 नए मामले आए हैं, वहीं, कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर 4.71% बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20480 लोगों के टेस्ट किए गए 635 लोग ठीक हुए हैं।
Read More Stories:
फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 2970 एक्टिव मामले बने हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सारकार ने घोषणा की है कि, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त लगाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने लिखित आदेश जारी किया गया है।