Saturday , 5 April 2025

KGF 2 फिल्म के वो डॉयलोग, जिस पर बजी सिटी और तालियां! लोगों का लूट लिया दिल!  

नेश्नल\ बॉलिवुड: KGF 2 फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। कारण है KGF 2 फिल्म का धमाकेदार एक्शन, स्क्रीनप्ले, रॉकी भाई स्वैग और उनकी डॉयलोग डिलीवरी। KGF 2  फिल्म में एक से बढ़कर एक डॉयलोग की भरमार है, जिसे सुनकर लोग सिटी और ताली बजाए बगैर नहीं रहे। जब जब डॉयलोग पर्दे पर आए लोगों का दिल लूट कर ले गए।

 1) मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं, मेरी दुश्मनी झेल सके ऐसी तलवार नहीं।

2) मैं कदम रख चुका हूँ, खेल का रुख बदल चूका है।
साँप सीढ़ी के खेल में, नेवला उतर चुका है।

3) आपके लिए  Democracy  Of the people, for the people, By the people. मेरे लिए Democracy… Buy the people hai 


4) मेरे पास भी हथियार है,
घुस के मारेंगे।

5) Nepotism…!
क्या हुआ है हमारे देश को 
जहाँ देखो 
Recommendation,बाप का नाम।अब गरीब का बच्चा क्या करे। 


6) V
iolence… Violence… Violence… I don’t like it. I avoid. But violence likes me. I can’t avoid 7)  खून से लिखी गई कहानी है, स्याही से नहीं बढ़ेगी। अगर आगे बढ़ाना है, तो फिर से खून ही मांगेगी।  

Read More Stories:

आर माधवन ने बेटे वेदांत ने देश का सर किया ऊंचा, गोल्ड मेडल जीत कर नाम किया रोशन!

8)
माँ एक दिन दुनिया का सारा सोना तुम्हे ला कर दूंगा माँ!

9) तलवार चला कर खून बहाकर जंग लड़ना तबाही नहीं, तरक्की होती है। उसमे लाशें भी बेकार नहीं जाती, चाहिए तो गीधों से पूछ लो।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *