नेश्नल\ बॉलिवुड: बॉलिवुड के बेहतरीन अभिनेता आर माधवान के बेटे वेदांत ने खेलों में भारत का नाम रोशन किया है। बता दें कि वेदांत माधवन ने तैराकी में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला है। इससे पहले कोपेनहेगन में आयोजित दानिश डेनिश ओपन में वेंदांत माधवन ने सिल्वर मेडल जीता था, तो वहीं अब उन्होंने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। 16 साल के वेदांत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए 8.17.28 की टाइमिंग निकालीं। वहीं उन्होंने अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को 0.10 सेकेंड के अंतर से हराया।
Read More News:
आर माधवन ने बेटे और कोच को दी शुभकामनाएं:
बेटे की जीत पर माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वेदांत की जीत की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया। आर माधवन ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि ‘गोल्ड… आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से सबसे बड़ी जीत मिली है। आज वेदांत माधवन ने 800 मीटर में गोल्ड जीता है। वेंदात और उनके कोच को ढेरों शुभकामनाएं’’
आपको बता दे कि बॉलिवुड के स्टार किड जहां एक्टिंग को ही अपना करियर मानते हैं, तो वहीं आर माधवन के बेटे ने स्पोर्टस को ही अपना सपना बनाया है और अपने इस सपने के लिए वे जी जान से मेहनत कर रहे हैं।