इंटरनेश्नल डेस्क: पाकिस्तान मे सरकार के बदलते ही अब वहां के नेताओं के सुर भी बदलने लगे है। नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अब तक भारत को लेकर जहां भड़काउ बयान देते रहे, तो वहीं अब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पहले की ही तरफ कश्मीर के मुद्दे का जिक्र किया है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए पारस्परिक शांति और समृद्धि के हित में जम्मू-कश्मीर विवाद को हल किया जाए। आपको बता दे ंकि पीएम मोदी ने शाहाबज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश दिया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए शरीफ के नाम एक पत्र भी लिखा था, जिसमें कि आतंक मुक्त क्षेत्र की बात कही थी। तो वहीं शाहाबाज शरीफ ने उसी पत्र का जवाब दिया है ओर उसमें कश्मीर के मुददे का जिक्र किया है।
पीएम मोदी को लिखे पत्र में कश्मीर का किया जिक्र
शरीफ ने पत्र में पहले तो पीएम के शुभकामनाएं देने के बदले उन्हें धन्यवाद कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान भी क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आतंकवाद से लड़ने और उसे खत्म करने में हमारे बलिदान और योगदान को जाना जाता है और विश्व स्तर पर इसे स्वीकार किया जाता है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध हमारे लोगों और इस क्षेत्र की प्रगति और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए अनिवार्य हैं।
Read More Stories:
आगे उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मूल मुद्दे सहित सभी अन्य विवादों के सार्थक जुड़ाव और शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से सर्वाेत्तम रूप से प्राप्त किया जा सकता है। आइए हम शांति सुनिश्चित करें और अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करें’’बता दें कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कभी सुलझे नहीं रहे। कभी आतंकवाद तो कभी कश्मीर के मुद्दे को लेकर दो देशों के रिश्ते उलझते ही रहे हैं। तो वहीं कश्मीर से धारा 370 के हट जाने के बाद से तो ये दूरियां और भी ज्यादा बढ़ गई है।