Sunday , 24 November 2024

Breaking: हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका, कुमारी शैलजा ने दिया अपने पद से इस्तीफा ! लेकिन नहीं हुआ मंजूर

हरियाणा डेस्क: पंजाब की तरह ही हरियाणा कांग्रेस में भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब हरियाणा में भी कांग्रेस बदलाव की ओर बढ़ती दिख रही है। लेकिन इससे पहले सियासी तूफान आने की आशंका भी जताई जा रही है।

कुमारी शैलजा इस्तीफा देने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया

प्रथम तहलका के सुत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि, हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया है। लेकिन अभी तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। कुमारी शैलजा ओर से यह बात ऐसे समय में कही गई है, जब पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा लगातार बदलाव की मांग कर रहे हैं। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी वह अपने खेमे के किसी व्यक्ति को देना चाहते हैं। ये खबर सामने आने के बाद कांग्रेस में राजनीतिक उठापठक शुरू हो गई है।

गांधी परिवार पर भूपिंदर सिंह हुड्डा लंबे समय से दबाव बनाते रहे हैं कि लीडरशिप में बदलाव होना चाहिए। कुमारी शैलजा या कांग्रेस हाईकमान की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन विवाद निपटाने को लेकर मंथन जारी है। हालांकि इस खबर की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हरियाणा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नीलेश सैनी का कहना है कि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है और गुटबाजी वाली कोई बात नहीं है। साथ ही कहा कि, लोगों को शाम तक का इंतजार कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *