नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका दिया। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के आदेश को पलटते हुए पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली को बहाल कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद अब 9 अप्रैल को संसद में फिर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इस बीच भारत ने पहली बार पाकिस्तान के सियासी संकट पर बयान दिया है।
भारत ने बताया पाकिस्तान का आंतरिक मामला
पाकिस्तान में चल रहे सियासी उठापटक को भारत ने आंतरिक मामला बताया है और इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘यह उनका आंतरिक मामला है। वास्तव में मुझे अभी कोई टिप्पणी नहीं करनी है। हम घटनाक्रम देख रहे हैं, लेकिन हम आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।
अविश्वास प्रस्ताव हारने पर पद से हटेंगे इमरान खान
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन अप्रैल को पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव रद्द करना संविधान के खिलाफ था। कोर्ट के फैसले के मुताबिक, 9 अप्रैल को संसद में फिर वोटिंग होगी. अब अगर इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार जाते हैं तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री अपने पद से निष्कासित होगा।