Saturday , 23 November 2024

पंजाब में माइनिंग माफिया पर नकेल कसेगी भगवंत मान सरकार, बनाया ये खास प्लान

पंजाब डेस्क: पंजाब में माइनिंग माफिया पर नकेल कसने की भगवंत मान सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। सरकार नई माइनिंग पॉलिसी बनाने जा रही है जिसके जरिए गैरकानूनी माइनिंग को खत्म करने की कोशिश की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माइनिंग वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही इलाके पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी।

हमारा उद्देश्य रेत माफिया को पूरी तरह खत्म करना है- सीएम भगवंत मान

दरअसल, सीएम भगवंत ने मंत्री समेत अफसरों के साथ चंडीगढ़ में रेत माफिया को खत्म करने के लिए मीटिंग की है। इस मीटिंग में सीएम ने साफ कहा कि, हमारा उद्देश्य रेत माफिया को पूरी तरह खत्म करना है। भगवंत मान ने मंत्री हरजोत बैंस को हर रेत खनन साइट की मॉनिटरिंग करने के लिए आदेश दिए हैं। वहीं, हरजोत ने मीडिया सूत्रों को बताया कि वो अवैध माइनिंग को रोकने के लिए नई तकनीके लेकर आ रहे हैं।

Read More Stories

6 महीने में आ सकती है माइनिंग पॉलिसी

सरकार को उम्मीद है कि उनकी नई पॉलिसी से रेत माफियाओं पर नकेल कसेगी और आने वाले दिनों में रेत की कीमतें भी कम होगी। वहीं जानकारी के मुताबिक, अगले 6 महीने में माइनिंग पॉलिसी आ सकती है।  डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को इस बैरे में हिदायत दी गई है। उन्हें कहा गया है कि किसी भी इलाके में अवैध रेत खनन नहीं होनी चाहिए। वहीं अफसरों को कहा गया कि वैध साइट की निशानदेही झंडे लगा दिए जाए जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *