Sunday , 6 April 2025

जन्मदिन मुबारक : 31 साल का हुआ भारतीय टीम का ‘गब्बर’

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 मोहाली टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया और 174 गेंदों में 187 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ये एक ऐसी पारी थी जिसने धवन को गब्बर के रूप में स्थापित कर दिया।

2013 में इंग्लैंड में खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए खास रही। इस टूर्नांमेंट में धवन ने 90.75 के औसत में 363 रन बनाए और उन्हें मैन ‘ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद 2017 की चैंपियन ट्रॉफी में भी वह सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

शिखर धवन ने 30 अक्टूबर 2012 को आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई और फिर हरभजन ने दोनों को साथ लाने में धवन की मदद की। यह शिखर की तो पहली शादी थी लेकिन आयशा की दूसरी शादी थी। आयशा को पहली शादी से दो बेटियां है। शिखर और आयशा का एक बेटा है, जोरावर।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *