Tuesday , 8 April 2025

VIDEO: ब्लास्ट होने से दूर-दूर तक उड़े बुलेट के परखच्चे , आग के गुब्बार देख लोग जान बचाकर भागे

 नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया। सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/i/status/1510463748498022400

यह घटना एक नई बाइक के साथ हुई, जो मंदिर के बाहर खड़ी थी। मोटरसाइकिल के मालिक रविचंद्र, मैसूर (लगभग 387 किमी दूर) से नॉन-स्टॉप चलाकर नया वाहन खरीदने के बाद गुंतकल मंडल के नेट्टिकंती अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे। युवक के मंदिर में प्रवेश करते ही बाइक में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाइक में पहले आग लगी हुई देखी गई और उसके बाद पेट्रोल की टंकी में विस्फोट होने से इलाके में मौजूद लोग सहम गए। उन्होंने वाहन पर पानी डालकर आग पर काबू पाया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *