हिमाचल डेस्क: पंजाब में चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी उत्साह से लबरेज है। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो करने के बाद अब आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिमाचल प्रदेश में रोड शो करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल और सीएम मान 6 अप्रैल यानी बुधवार को रोड शो करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के दोनों नेता मंडी में रोड शो करेंगे. बता दें हिमाचल प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
कांग्रेस ने हिमाचल में ‘आप’ की मौजूदगी को किया खारिज
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। राज्य में फिलहाल जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है। 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 43, कांग्रेस के 22, सीपीआईएम के 1 और 2 सदस्य निर्दलीय है।
बीते महीने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हिमाचल इकाई के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद पार्टी ने AAP की मौजूदगी को खारिज कर दिया था. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा था, “AAP हिमाचल प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं है। जिन्हें भाजपा या कांग्रेस से टिकट नहीं मिलेगा, वे ही AAP के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।‘