नेशनल डेस्क: भारत में रहने वालों के लिए कोरोना वायरस से जुड़ी राहत की खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 हजार से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। ऐसा 715 दिन बाद हुआ है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 के कारण 13 लोगों की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने नए मामले
बता दें. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 913 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1316 संक्रमित बीमारी से रिकवर हुए। भारत में इस वक्त कोरोना वायरस के 12 हजार 597 एक्टिव केस हैं. 714 दिन के बाद भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 13 हजार से कम हुई है।
भारत में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.29 फीसदी हो गया है। वहीं कोविड-19 का वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.22 प्रतिशत पर पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 21 हजार 358 हो गई है।