Sunday , 10 November 2024

जाम छलकाने वालों को झटका, शराब पीने के लिए अब चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

नेशनल डेस्क:  जाम छलकाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों को अब प्रति बोतल ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा। क्योंकि नई आबकारी नीति में शराब के दामों में सरकार ने इजाफा कर दिया है।

शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी हो गई

बता दें, शुक्रवार से सस्ती शराब के पौव्वा, अद्धी बोतल की कीमतों में इजाफा किया गया है। शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी हो गई है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो गई है, इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये 750 एमएल वाली बोतल की कीमत में 40 रुपये की वृद्धि की गई है। जिसके चलते शराब पीने वालों को आज से ज्यादा पैसा देकर शराब खरीदनी पड़ेगी।

आपको बता दें,  रेगुलर ब्रांड या ऐसी अंग्रेजी शराब जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शराब की नई कीमतों पर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए। इतना ही नहीं पुराने स्टॉक्स को ख़त्म करने की भी होड़ दिखी। हालांकि पुराने स्टॉक्स को 10 अप्रैल तक खत्म किया जा सकेगा। हालाकि अभी नई रेट लिस्ट नहीं आई है। इसलिए सभी लोग पुराना स्टॉक निकालने की जल्दी में है। क्योंकि अभी पुराने स्टॉक पर पहला ही प्राइज पड़ा है। जिसके चलते ग्राहक अभी असमंजस में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *