Thursday , 19 September 2024

देश महंगे मोदीवाद से त्रस्त-पस्त, मोदी सरकार ने 62 करोड़ किसानों से बदला लिया – सुरजेवाला

हरियाणा डेस्क: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी की सरकार ने देश के किसानों से आंदोलन का बदला उर्वरक की कीमतें बढ़ाकर लिया है और एक अप्रैल से जनता पर एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की महंगाई का बोझ डाल दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी सरकार ने 62 करोड़ किसानों से बदला लिया है और डीएपी खाद की कीमत डेड सौ रुपए प्रति बैग बढ़ाकर 1350 रुपए कर दी है। इसी तरह से एनपीके खाद के बैग में 110 रुपए की वृद्धि कर 1400 रुपए प्रति बैग कर किसानों पर करीब 7500 करोड़ रुपए का वजन डाल दिया है।

सुरजेवाला ने मोदी सरकार को तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी आड़े हाथों लिया

सुरजेवाला ने मोदी सरकार को तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “तेल कीमतें बढ़ाकर मोदी जी आजकल ‘गुड मॉर्निंग गिफ्ट’ दे रहे हैं। पिछले 12 दिन में 7.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई। 2020-21 में पेट्रोल की सालाना खपत 27,669 हजार मीट्रिक टन यानी उसके हिसाब से पिछले 12 दिन में ही 20,138 करोड़ का बोझ पड़ा।” उन्होंने कहा, “अगर 2020-21 में डीज़ल की सालाना खपत 72,713 हजार मीट्रिक टन को आधार माने तो पिछले बारह दिन में जनता पर जो अतिरिक्त बोझ पड़ा है, वह 52,353 करोड़ रुपये है। यानी केवल पेट्रोल-डीजल से ही अतिरिक्त बोझ 72,491 करोड़ रुपये है।”


LPG, CNG और PNG की कीमतों को लेकर भी सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधा

एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को लेकर भी सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर 250 रुपये बढ़ा दिया गया। पिछले 2 महीने में 346 रुपये बढ़ चुका है। 4 महीने में LPG 140.50 रुपये बढ़ चुका है। पिछले साल की LPG की खपत 27,384 मीट्रिक टन के आधार पर अतिरिक्त बोझ 27,095 करोड़ रुपये है।” उन्होंने कहा, “एक महीने में ही CNG की कीमत 4 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है। सीएनजी की सालाना खपत 3,247 मीट्रिक टन है, जिसके हिसाब से अतिरिक्त बोझ 1,400 करोड़ रुपये पड़ता है। देश में 89 लाख पीएनजी कनेक्शन हैं। कल शाम को 5.85/SCM रुपये बढ़ा दी गई। 7 दिन में कुल 6/SCM रूपये कीमत बढ़ी है। इसका अतिरिक्त बोझ 961 करोड़ रुपये पड़ा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *