Friday , 20 September 2024

सिद्धू ने भगवंत मान की सरकार पर उठाए सवाल, कहा- पंजाब ने ऐसे बदलाव की उम्मीद नहीं की थी

पंजाब डेस्क: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान की सरकार को निशाने पर लिया है। नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि, आम आदमी पार्टी जो कदम उठा रही है उनका भगत सिंह की विचारधारा के साथ कोई संबंध नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, भगत सिंह की विचारधारा बलिदान की रही है।

सिद्धू ने आप सरकार पर उठाए सवाल

सिद्धू ने कहा कि, बदलाव का मतलब आगे बढ़ना नहीं होता है। सिद्धू ने आप सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ”पंजाब ने ऐसे बदलाव की उम्मीद नहीं की थी। मर्डर हो रहे हैं. बंदूक के दम पर लोगों की गाड़ियां चूराई जा रही हैं। कब्जा किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ अपने स्वार्थ पूरे कर रहे हैं। यह भगत सिंह की विचारधारा नहीं है. बदलाव का मतलब आगे बढ़ना नहीं होता है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों के चुनाव को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी ने पंजाब विरोधी फैसला लिया है। जिन लोगों को राज्यसभा भेजा गया है उनमें से कौन सा ऐसा व्यक्ति है जो भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा को मानता है। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *